Congress: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा, आरिफ मसूद सहित दो विधायक बैरिकेड से गिरे

भोपाल। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास कर रहे दो कांग्रेस विधायकों पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाई। पानी के प्रेशर से दोनों विधायक नीचे गिर गए।

ED कार्यालय जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका

इससे पहले अरेरा हिल्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक लिया। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इससे दोनों विधायक नीचे गिए गए। वहीं श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल को पुलिस ने बेरीकेड से हाथ पकड़कर नीचे उतार दिया।

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीरे बजाते हुए कार्यालय से निकले और व्यापमं चौराहे पर पहुंचे। यहां सभा हुई। सभा को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी पर पहले संकट आता था तो आरएएस पीछे से मदद के लिए आ जाती थी। अब वो रोल ED अदा कर रही है। अब जब भी बीजेपी संकट में होती है तो ED तुरंत आगे आ जाती है। अब ED को एक पॉलिटिकल विंग घोषित कर देना चाहिए।

Congress: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा, आरिफ मसूद सहित दो विधायक बैरिकेड से गिरे 6
Exit mobile version