भोपाल में यूथ कांग्रेस ने एग्जाम में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर इकट्ठा हुए और सीएम हाउस का घेराव करने आगे बढ़े। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेरिकेड लगाकर रोका।
नया अपडेटnew updates arrow
LIVE
वाटर कैनन के प्रेशर से बेरिकेड से गिरे जीतू पटवारी:भोपाल में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन,कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस में ले गई पुलिस
भोपाल6 मिनट पहले
वाटर कैनन के प्रेशर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बेरिकेड से गिर गए। – Dainik Bhaskar
वाटर कैनन के प्रेशर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बेरिकेड से गिर गए।
भोपाल में यूथ कांग्रेस ने एग्जाम में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर इकट्ठा हुए और सीएम हाउस का घेराव करने आगे बढ़े। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेरिकेड लगाकर रोका।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बेरिकेड पर चढ़ गए। पुलिस ने वाटर कैनन चलाया। पानी के प्रेशर से जीतू पटवारी नीचे गिर गए। पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस में भरकर ले गई।
इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ये सरकार मोहन यादव और बीजेपी की सरकार नहीं माफियाओं की सरकार है। आंदोलन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव आदि शामिल हैं। पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग कर रखी है।