Congress पटवारी बोले- आज घोषित होगी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर दावा किया है कि दस महीने से लंबित एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आज घोषित हो सकती है।
भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पटवारी से पूछा गया कि कांग्रेस की कार्यकारिणी की सूची कब आ रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज ही आ रही है। इसके पहले भी कई बार पटवारी यह कह चुके हैं कि कांग्रेस की कार्यकारिणी जल्द घोषित होगी, इसी सप्ताह घोषित होगी।
टीम जीतू में 24 महासचिव हो सकते हैं
सूत्रों की मानें तो टीम जीतू में करीब 24 महासचिव हो सकते हैं। इनमें एक विधायक सहित दो महिलाओं को शामिल किया जा सकता है। बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती और टीकमगढ़ से 2019 में लोकसभा और 2023 में जतारा से विधानसभा प्रत्याशी रहीं किरण अहिरवार को प्रदेश महासचिव बनाया जा सकता है। पूर्व मंत्री सचिन यादव, प्रियव्रत सिंह, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे सहित कुछ और विधायक इसमें शामिल हो सकते हैं।