Congress: कांग्रेस ने यूपी में उतारी सचिवों की ‘फौज’, धीरज गुर्जर समेत 6 लोगों के नाम की लिस्ट जारी, एमपी से सत्यनारायण पटेल और नीलांशु चतुर्वेदी

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी हरियाणा, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके साथ ही यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बना रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने यूपी, एमपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति कर दी है। यूपी में धीरज गुर्जर समेत 6 सचिव नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी कर दी है।

कांग्रेस ने एक बार फिर धीरज गुर्जर को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। लंबे समय से यूपी में कांग्रेस के लिए काम कर रहे धीरज गुर्जर को सचिव नियुक्त किया गया है। धीरज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं। जब प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी थी उस समय भी धीरज गुर्जर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, नीलांशु चतुर्वेदी और सत्यनारायण पटेल को सचिव बनाया गया है। ये सभी सचिव कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles