भोपाल। भोपाल के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज भवानी चौक सोमवारा से माता के दर्शन करके रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। इसके पहले जीएडी क्रासिंग चौराहे पर सभी हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। साथ ही दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर रही है, हम भोपाल भी जीतेंगे और कई अन्य सीटों पर भी जीत हासिल करेंगे।
कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों के नेताओं की मिलीजुली सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं। अब वे नई गारंटी लेकर आ गए हैं। एनडीए के नेताओं के बयानों में अहंकार साफ झलकता है। ये जनता से जुड़े मुद्दों को खत्म करने पर तुले हुए हैं। आदिवासियों और दलित वर्ग पर अत्याचार बढ़े हैं। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और न ही एमएसपी की गारंटी। जनता महंगाई की मार से दबी हुई है और नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है। जनता में फूट डालकर उसे भ्रमित करके चुनाव जीतने की बाजीगरी अब नहीं चलने वाली। जनसभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक आरिफ मसूद और आतिफ अकील, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी संबोधित किया।
इसके पूर्व प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने सोमवारा में कफ्र्यूवाली माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं। यहां से रैली कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हुई। रैली में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और दीपक जोशी, राजीव सिंह, पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, शिवसेना के राजू भटनागर, आप पार्टी की रीना सक्सेना, विभा पटेल, महेंद्र जोशी, अजय गिरी, सुदेशना मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, अनोखी पटेल, शिवनारायण पटेरिया, शिवपाल यादव, ज्योति खरे, कल्याण गुर्जर, सीताराम यादव, पुनीत टंडन सहित अनेक पदाधिकारी एवं इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हुए।