Congress: कांग्रेस ने कई राज्यों में की सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति, एमपी के कुणाल चौधरी राष्ट्रीय सचिव बने, महाराष्ट्र भेजा

नई दिल्ली। कांग्रेस में बड़े पैमाने पर सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुहर के बाद ये लिस्ट जारी की गई। लिस्ट में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों का जिक्र है। इन सभी राज्यों में पार्टी नेतृत्व ने सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किए हैं। इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हर राज्य में एक राष्ट्रीय महासचिव को प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। अब सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की गई है। ये प्रदेश प्रभारी के साथ मिलकर दिए गए राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

एमपी यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुणाल चौधरी बने महाराष्ट्र के सचिव
कांग्रेस की नई लिस्ट में मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी को महाराष्ट्र में सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। एमपी में इंचार्ज सेक्रेटरी संजय दत्त को छोड़कर सभी प्रभारी सचिव बदल दिए गए हैं। मध्य प्रदेश में संजय दत्त के साथ अब चंदन यादव, आनंद चौधरी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। रणविजय सिंह लोचव जॉइंट सेक्रेटरी होंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पहली बार जॉइंट सेक्रेटरी पद पर किसी को नियुक्ति किया है।

Congress: कांग्रेस ने कई राज्यों में की सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति, एमपी के कुणाल चौधरी राष्ट्रीय सचिव बने, महाराष्ट्र भेजा 9
Exit mobile version