Vishleshan

MP: भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्री के इशारे पर प्रताड़ित करने का आरोप, एसीपी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत

IMG 20240521 WA0006

भोपाल । लोकसभा क्षेत्र भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को ज्ञापन सौंप कर भोपाल में मंत्री के इशारे पर उनके रिश्तेदार पुलिस अधिकारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित और धाराएं लगाकर थाने में बंद कराने का आरोप लगाया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अवनीश भार्गव,महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना,कैप्टन श्याम श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

आज सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि मतदान दिनांक 7 मई 2024 के 2-3 दिन पूर्व से ही लोकसभा क्षेत्र भोपाल के अन्तर्गत नरेला विधानसमा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार एसीपी सुनील श्रीवास्तव द्वारा 25-30 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध झूठे मुकदमे अन्तर्गत धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत प्रांरा 107-116 अन्तर्गत 3 दंप्रतं दर्ज कर कार्यकर्ताओं को जेल मिजवा दिया गया है। इसके परिणाम स्वरूप अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भय का वातावरण निर्मित होने से चुनाव का मतदान प्रभावित हुआ तथा श्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा जानबूझकर साम्प्रदायिकता के आधार पर अल्पसंख्यक वर्ग नेताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें अनावश्यक प्रताड़ित कराया गया।

जैसा कि सर्वविदित है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र से संबंधित एसीपी श्री सुनील श्रीवास्तव प्रदेश के मंत्री श्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार है तथा उनके इशारे पर ही उनके द्वारा अनुचित कार्यवाही कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडित किया गया झूठे मुकदमे लगाए गए इतना ही नहीं नरेला वि.सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 194 पर मतदाताओं को अपना मत देने से रोका गया तथा करीब 1 घंटे तक मतदान प्रत्तिनाधित रहा एवं उनके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराते धमकाते हुए उन्हें कहा गया कि आप सब लोग मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लीजिए सब ठीक हो जायेगा। इस प्रकार लोकतांत्रित तरीके से सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने, मतदान को प्रभावित करने, अपने पद का दुरूपयोग करने जैसे कृत्य सीधे तौर पर प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है ।
ज्ञापन में आयोग से आग्रह किया गया है कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र के नरेला विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पुलिस अधिकारी एसीपी श सुनील श्रीवास्तव जो कि मंत्री श्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार है, के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन, पद के दुरूपयोग एवं चुनाव के मतदान को प्रभावित करने तथा राजनैतिक कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता लिए जाने के लिए डर एवं भय, के साथ बाध्य करना आदि शामिल है, इसलिए एसीपी श्री सुनील श्रीवास्तव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनको विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जावे। साथ ही जांच कर अन्य दोषी व्यक्तियों को भी दंड दिलाया जावे जो कि न्यायोचित होगा ।

MP: भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्री के इशारे पर प्रताड़ित करने का आरोप, एसीपी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत 2
Exit mobile version