MP: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के खिलाफ भाजपा के ही नेताओं ने खोला मोर्चा, आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज
भोपाल । टीकमगढ़, छतरपुर जिले में बीजेपी के बीच अंदरूनी खींचतान सामने आई है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के खिलाफ भाजपा के ही मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मानवेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जिन सांसद प्रतिनिधियों को मनोनीत किया है, उनमें से कई पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि मानवेंद्र सिंह मौजूदा वक्त में बीजेपी में हैं। यही नहीं उनके बेटे कामाख्या प्रताप सिंह महाराजपुर विधानसभा से विधायक हैं। मानवेंद्र सिंह कई बार महाराजपुर विधानसभा से विधायक और पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार खटीक ने जिन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाया है उन्होंने महाराजपुर विधानसभा में बेटे कामाख्या प्रताप सिंह के खिलाफ गुटबाजी की थी। वीरेंद्र कुमार खटीक की शह पर ये मेरे बेटे के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र कुमार खटीक ने छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले में 100 से अधिक सांसद प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है। हर एक विभाग के लिए अलग-अलग प्रतिनिधि मनोनीत किए गए हैं। इसी वजह से वीरेंद्र कुमार खटीक चर्चा में हैं। मानवेंद्र सिंह का केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पर आरोप है कि वह महाराजपुर विधानसभा में ऐसे लोगों को सामने ला रहे हैं जिन्होंने चुनाव के दौरान कामाख्या प्रताप सिंह का विरोध किया था।
मानवेंद्र सिंह महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह इस सीट से एक बार निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि मानवेंद्र सिंह के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं मानवेंद्र सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे बीजेपी के अनुचित जाती मोर्चा के लाल दीवान ने भी मनोनीत सांसद प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों की बात कही और बताया कि उन्होंने पीएम को भी शिकायत भेजी है।
खटीक बोले परिणाम भुगतने तैयार रहें
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने उनपर आरोप लगाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है कि वे आरोप सिद्ध कर दिखाएँ। उन्होंने कहा कि अवैध कामों पर रोक लगने से वे बौखला गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब उन्होंने मुझे छेड़ा है तो उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
पूर्व मंत्री ललिता यादव ने भी किया वार
पूर्व मंत्री एवं छतरपुर विधायक ललिता यादव ने पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह द्वारा दिए गए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के खिलाफ बयान का समर्थन किया है। ललिता यादव बोली डॉ वीरेंद्र कुमार ने छतरपुर में कांग्रेस के एजेंटों एवं अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनाया है। वे विधायकों के कार्यक्षेत्र में दखल देते हैं । सभी विधायक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को हरवाने वाले लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। सांसद वीरेंद्र कुमार द्वारा ली जा रही सदस्यता अभियान की बैठक का विधायक ने बहिष्कार किया और कहा कि हमारी पार्टी सब कुछ देख रही है हमसे जानकारी मांगी जाएगी तो एक-एक की जानकारी हम भाजपा पार्टी को देंगे।