Vishleshan

Bhopal: भेल कारखाने का पुनरुद्धार और स्मार्ट बनाने की पहल करेंगे: अरुण

IMG 20240428 WA0007 1

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने गोविंदपुरा क्षेत्र में जनसंपर्क किया
भोपाल। भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज गोविंदपुरा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि देश की नवरत्न कंपनियों में शुमार भेल कारखाने को हम फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।
श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कई सालों लगातार भेल कारखाने को।बंद करने की कोशिश की जा रही है, जबकि इसके कारण भोपाल में एक छोटा देश बसा। हजारों युवाओं को रोजगार मिला। भेल को सहायक फैक्ट्रियों से भी हजारों लोगों को रोजगार मिला। वो अब बंद हैं। हम इस क्षेत्र को फिर से रोजगार का बड़ा केंद्र बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। कांग्रेस हमेशा युवाओं के रोजगार और विकास की पक्षधर रही है।
श्रीवास्तव के साथ जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करनैल सिंह, गोविंद गोयल, रविंद्र साहू, पुनीत टंडन, अभिषेक परमार, शिवसेना के राजू भटनागर सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उनका जगह – जगह स्वागत किया गया। महिलाओं ने तिलक किया और जीत का आशीर्वाद दिया।
श्री श्रीवास्तव के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे। इस मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Bhopal: भेल कारखाने का पुनरुद्धार और स्मार्ट बनाने की पहल करेंगे: अरुण 2
Exit mobile version