Edirorial : शाबास टीम इंडिया

भारी उतार चढ़ाव और दबाव के बाद भी आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में भी अपना विजयी अभियान जारी रखा और बारह साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी के बदौलत भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही टीम ने रन चेज किया और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी।
पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम सेमी फाइनल या फाइनल में तो पहुंच जाती थी, लेकिन आखिर में आकर उसे हार का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस बार यह सिलसिला टूट गया है। रविवार का अवकाश सफल रहा और रात को भारत में ही नहीं दुनिया भर में भारतीयों ने और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने दीवाली मना ली। असल में लगातार आउट आफ फार्म रहे रोहित चल गए और रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया। रोहित जहां लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बने, वहीं उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में लगातार 13 वीं जीत दर्ज की। रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 8वें और तीसरे भारतीय कप्तान बने। वे लगातार 2 आईसीसी फाइनल जीतने वाले चौथे कप्तान भी बने।
पिछले 8 वनडे में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत अपनी विपक्षी टीम को पहली इनिंग में ऑलआउट नहीं कर पाया, फिर भी जीत हासिल करने में सफल रहा। चैंपियंस ट्रॉफी की किसी एक ईनिंग में सबसे ज्यादा ओवर स्पिन से डालने के मामले में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर आ गई। टीम ने आज 38 ओवर स्पिन बॉलिंग की। पहले स्थान पर श्रीलंका है। जिसने 2002 के सेमीफाइनल में 39.4 ओवर स्पिन बॉलिंग की थी। मजेदार बात यह भी रही कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 9 कैच छोड़े। यह किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा गंवाए गए मौके हैं, लेकिन फिर भी खिताब हासिल कर लिया।
भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 14 आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल खेले हैं। जिसमें 7 जीत दर्ज की हैं और यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत है। टीम ने 2 टी-20 और 2 ही वनडे विश्व कप भी जीते हैं। अब रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के 8वें और भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं वहीं वह आईसीसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित और विराट ने सबसे ज्यादा 9 आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इस बार बनाया है। रोहित लगातार 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बने। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और पैट कमिंस यह कारनामा कर चुके हैं। यह बड़ी उपलब्धि कही जाएगी।
रोहित शर्मा आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे प्लेयर बने। उन्हें 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिल चुके हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 10 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं। फाइनल मैच में भले ही विराट कोहली नहीं चले, लेकिन अन्य मैचों में उनका परफार्मेंस बेहतर रहा। हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई तो श्रेयस और अक्षर ने भी बेहतर योगदान दिया। बड़ी उपलब्धि वरुण चक्रवर्ती, जडेजा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन बालिंग का प्रदर्शन किया और देखा जाए तो इस जीत में उनका योगदान बल्लेबाजों से कहीं भी कम नहीं रहा।
बहरहाल भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम दौर जारी है, थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव होता है, उसमें हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। बधाई हमारे क्रिकेटरों को और बधाई देश की जनता को।
संजय सक्सेना