Mahakumbh: IIT बाबा को आखिर जूना अखाड़े से क्यों ‘निकाला’ गया..?

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान एकाएक चर्चाओं में आए  आईआईटियन बाबा को जूना अखाड़ में आने जाने से रोक दिया गया है. IIT बाबा अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की थी। एक चैनल से अभय सिंह ने बात करते हुए संन्यास लेने के पीछे का दर्द बयां किया था. उस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन के कई किस्से भी साझे किए थे।

इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है. उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था. लेकिन, कई लोग इसे सच नहीं मानते. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंजीनियर बाबा को फेक कहा है।

कि IIT बाबा के नाम से फेमस हुए अभय सिंह को जूना अखाड़े में आने जाने से रोक दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनपर आरोप है कि उन्होंने गुरु के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था. बाबा को अखाड़ा शिविर व उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है. इस पूरे मामले को लेकर अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समपर्ण महत्वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला संन्यासी नहीं बन सकता है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles