Karnataka: छापा पड़ा तो घबराये इंजीनियर ने खिड़की से फेंकी नोटों की गड्डियां, लाखों रुपये जब्त

बेंगलुरु। कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के राज्य के कई स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर की गई. लोकायुक्त द्वारा दावणगेरे, धारवाड़, बेलगावी, हावेरी और बीदर समेत राज्य के अन्य जिलों में सरकारी अधिकारियों के घरों और कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है.लोकायुक्त अधिकारियों ने हावेरी में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के उप-विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (एई) काशीनाथ भजनत्री के कार्यालय और घर पर भी छापेमारी की. जैसे ही लोकायुक्त अधिकारियों ने छापेमारी की, काशीनाथ भजनत्री ने अपने घर की खिड़की से लाखों रुपये बाहर फेंक दिए।अधिकारियों ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस मंगलवार सुबह हावेरी शहर के बसवेश्वर नगर क्षेत्र में स्थित काशीनाथ भजनत्री के आवास पर पहुंची. इस दौरान काशीनाथ भजनत्री ने खिड़की से 9 लाख रुपये की गड्डी बाहर फेंकी. इसके अलावा उन्होंने 2 लाख रुपये बिस्तर में लपेटे हुए थे. लोकायुक्त एसपी एमएस कौलापुरे ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने घर से कुल 14 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं.लोकायुक्त पुलिस ने हावेरी शहर में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्रीनिवास अलादरती के घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों द्वारा घर की तलाशी ली गई।

Exit mobile version