बलिया। शराब तस्करी मे लिप्त बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. बलिया पुलिस ने पकड़े गए पीएसआई से अवैध शराब की खेप बरामद की गई है. सब इंस्पेक्टर कार में अवैध शराब लादकर बिहार ले जा रहा था. चेकिंग के दौरान बलिया पुलिस ने एसआई को शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुआ बंधे से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने 121 लीटर अवैध शराब बरामद की. जांच में सामने आया कि गिरफ्तार एसआई रवि किशन पाराशर बिहार पुलिस में सारण जिले के थाना जलालपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।
शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति कार से अवैध शराब लेकर आ रहा है. पुलिस ने जमुना बांध के चाभी घाट के पास चेकिंग लगाई. इस दौरान एक कार आती नजर आई. पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा तो वह एसआई पुलिस पर रौब झाड़ने लगा. यूपी पुलिस ने उसे कार की तलाशी देने के लिए कहा. तलाशी के दौरान कार से कई ब्रांड की 121 लीटर शराब बरामद हुई. एसआई ने बताया कि वह शराब अपनी शादी में इस्तेमाल के लिए लेकर जा रहा था. कार में उसकी मंगेतर भी मौजूद थी।
बलिया एएसपी कृपा शंकर ने बताया, ‘कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब बरामद की गई है. शराब रवि किशन पाराशर नामक व्यक्ति से बरामद की गई है जो बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’