UP: 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 3 कमिश्नर और 14 कलेक्टर बदले गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने कल देर देर रात 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें लखनऊ के मौजूदा डीएम सूर्यपाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। वहीं तीन मंडलों में नए कमिश्नर भी तैनात किए गए हैं।
इनके अलावा 13 अन्य जिलों में भी नए डीएम तैनात किए गए हैं। इनमें डीएम बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। मेरठ में अपर आयुक्त जसजीत कौर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है।
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे रीभा को डीएम बांदा बनाया गया है। मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा आशुतोष कुमार द्विवेदी को फरूर्खाबाद का डीएम बनाया गया है। वहीं, सीएम के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव नागरिक उडड्यन और विशेष सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कुमार हर्ष को सुलतानपुर का डीएम बनाया गया है।
विशेष सचिव नागरिक उडडयन और निदेशक नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी सीएम के विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को दे दी गई है। इनके अलावा सहारनपुर के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ का कमिश्नर, वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना की सीईओ संगीता सिंह को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है।
मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे को हटाकर सचिव नियोजन बनाया गया है। सचिव नियोजन नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है। वहीं सचिव खेलकूद सुहास एलवाई को महानिदेशक युवा कल्याण के पद से मुक्त कर दिया गया है। यह जिम्मेदारी अलीगढ़ की कमिश्नर रही चैत्रा वी को दी गई है।
आगरा मंडल की आयुक्त ऋतु माहेश्वरी को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव बना दिया गया है, तो विशेष सचिव चिकित्सा अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में सीईओ बनाया गया है। डीएम बांदा नरेंद्र प्रताप को एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी, डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि विपणन, डीएम सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर विभाग बनाया गया है।