Vishleshan

Airport: भोपाल-जयपुर समेत 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

IMG 20240512 213617

Oplus_131072

भोपाल/नई दिल्ली। भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी है। रविवार 12 मई को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है।

रविवार दोपहर करीब 3 पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम प्लांट किए जाने की बात कही गई है। मैसेज भेजने वाले ने ग्रुप का नाम कोर्ट बताया है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी है।

देश के 12 एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी

CISF के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा- एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

धमकी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने की सर्चिग धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मेल दोपहर 3.03 बजे आया है।

धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत पर भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

13 दिन पहले भी मिली थी धमकी इससे पहले 29 अप्रैल को भी भोपाल एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसके बाद राजाभोज विमानतल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। 29 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर विमान पत्तन निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर मेल आया। जिसमें भोपाल समेत देश के अन्य विमान तल और एयरक्राप्ट पर बम से हमला होने की बात कही गई। धमकी के बाद CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिग की थी। करीब 2 घंटे चली इस जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली थी।

Exit mobile version