IAS-IPS की फैक्ट्री है ये IIT, देश को अब तक दिए 600 ऑफिसर, हर साल रहता है दबदबा
कानपुर। UPSC 2023 के परिणाम घोषित हो गए हैं. लखनऊ के रहने वाले IIT कानपुर के पूर्व छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में टॉप किया है. IIT कानपुर पहले भी देश को लगभग 600 आईपीएस और आईएएस अधिकारी दे चुका है. आईए जानते हैं IIT कानपुर का गौरवशाली इतिहास।
हर बार जब यूपीएससी का परिणाम सामने आता है तो उसमें आईआईटी कानपुर का जिक्र जरूर होता है क्योंकि आईआईटी कानपुर से हर साल पास आउट बच्चे यूपीएससी में क्वालीफाई जरूर होते हैं. यूपीएससी के परिणाम में अब यह ट्रेंड बनता जा रहा है कि इस एग्जाम को पास करने वाले ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग पास आउट रहते हैं. इस बार भी यूपीएससी में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने भी आईआईटी कानपुर से ही पढ़ाई की है।
आईआईटी कानपुर मीडिया सेल के अब तक यहां से लगभग 600 बच्चे सिविल सर्विसेज में चयनित हो चुके हैं जो आईआईटी कानपुर के एलुमनाई रहे हैं या फिर उन्होंने आईआईटी कानपुर से कोई पढ़ाई की है।
वहीं आईआईटी कानपुर से पहले कई बड़ी शख्सियत सिविल सेवा में काम कर रहे हैं. जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी आईआईटी कानपुर के एलुमनाई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और यूपी सरकार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अवनीश अवस्थी भी आईआईटी कानपुर से ही पास आउट है. आपको बता दें यूपीएससी 2023 का परिणाम कल जारी हुआ है जिसमें 1016 उम्मीदवार चुने गए है।