TEAM INDIA: विश्व विजेता टीम का भारत में जोरदार स्वागत, पीएम मोदी से मुलाकात
शाम 5 बजे मुंबई के नरीमन पॉइंट से विक्ट्री परेड, ओपन रूफ बस तैयार
नई दिल्ली। विश्व विजेता टीम इंडिया का भारत में जोरदार स्वागत हुआ। टीम सीधे प्रधानमंत्री निवास पहुंची, जहां पीएम मोदी से टीम इंडिया की डेढ़़ घंटे मुलाकात हुई। पीएम ने पूरी टीम को बधाई दी। मुलाकात का वीडियो सामने आया है। इसमें विश्व विजेता टीम को प्रधानमंत्री के साथ जीत का जश्न मनाते देखा जा रहा है। इस दौरान पीएम ने भारतीय खिलाडिय़ों के साथ विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया।
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने भी केट काटा। यहां भारतीय फैंस अपने चहेते हीरोज की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। इसके बाद टीम ने होटल आईटीसी मौर्य में स्पेशल केक काटा। यहां कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय टीम का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया, बारबाडोस की धरती पर तिरंगा फहराने वाली हमारी टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हार्दिक स्वागत है। पूरा देश आपके स्वागत के लिए उत्सुक है।
पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम मुंबई रवाना हो गई। शाम 5 बजे से टीम की विक्ट्री परेड होगी। परेड के लिए ओपन रूफ बस तैयार हो चुकी है। टीम नरीमन पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा, यहां फैंस को फ्री एंट्री दी जाएगी। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि भारतीय टीम की विक्ट्री परेड के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन से फंसी थी। बीसीसीआई ने उसे लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा। इस प्लेन का नाम चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप रखा गया।