Scindia: हाथ में रायफल, नजर निशाने पर और फिर दे दनादन… केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की शूटिंग

ग्वालियर।हाथ में रायफल, नजर निशाने पर और फिर दे दनादन… केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में चलाई रायफल। शहर में खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक नई अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है। इस रेंज का नाम भारतीय शूटर और ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली खिलाड़ी मनु भाकर के नाम पर रखा गया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचकर इसका उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शूटिंग की प्रैक्टिस भी की। इस अवसर पर सिंधिया ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की और उन्हें यह बताया कि इस नई शूटिंग रेंज का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

गोपाल जी मंदिर में 100 करोड़ रुपए के आभूषण से गोपाल जी के श्रंगार को देखा

जन्माष्टमी के दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने सिंधिया राजवंश द्वारा स्थापित गोपाल जी मंदिर में 100 करोड़ रुपए के आभूषण से हुए गोपाल जी के श्रंगार को देखा. इस दौरान उन्होंने जहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की तो वहीं, ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई UPS पर भी उन्होंने बात की।

Scindia: हाथ में रायफल, नजर निशाने पर और फिर दे दनादन... केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की शूटिंग 6

विरोध करना कांग्रेस के DNA में’
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो हर जन कल्याण कदम का विरोध करेगी, क्योंकि कांग्रेस ही जन्म विरोधी है. उनका DNA ही यह बन चुका है चाहे, यूनीफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर रही है, सामान्य मानवीय के ऊपर अत्याचार करते हैं, जब बुलडोजर चलता है तो उसका विरोध करती है, तो क्या कांग्रेस सारे अत्याचारियों के पक्ष में है. सारे भ्रष्टाचारियों की वकालत करते हैं. यही चरित्र अब कांग्रेस का जनता के सामने आ चुका है. अत्याचारियों की भ्रष्टाचारियों की महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों की वकालत कांग्रेस करती है।

UPS के विरोध पर सिंधिया का दो टूक जवाब

ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे सिंधिया से जब कांग्रेस द्वारा UPS का विरोध करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही विरोध करना, देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना है. जिस UPS को खुद प्रधानमंत्री ने लंबे समय तक विचार विमर्श कर सभी सरकारी कर्मचारी संगठनों के साथ चर्चाकार रास्ता निकाल कर जो हमारे कर्मचारियों के हित में हो नीति बनायी. यूनीफाइड पेंशन स्कीम न्यू पेंशन स्कीम नहीं है, ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं है, यह सबसे बेहतरीन पेंशन स्कीम है. हमारे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए. उन्होंने कहा कि पहले पेंशन में 10% अनुदान केंद्र सरकार की ओर से होता था. देश के प्रधानमंत्री मोदी उसे 14 प्रतिशत तक लाए।

Exit mobile version