Sawaliya Seth: सांवलिया सेठ का खुला खजाना, 23 करोड़ 12 लाख रुपए, 1 किलो 40 ग्राम सोना और 46 किलो चांदीo
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के तीर्थ स्थल श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गिनती के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां खजाने को खोलने के बाद करोड़ों रुपए नकद तथा किलो से सोना-चांदी निकले हैं वहीं खजाने से निकली चिल्लर, मनीआर्डर, चेक और ऑनलाइन जमा राशि की गिनती की जाना अभी बाकी हैं। बता दें कि श्री सांवलिया सेठ मंदिर न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे देश में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र हैं, मंदिर के भंडार से निकली बड़ी राशि इस बात का प्रमाण हैं कि श्रद्धालु यहां दान में उदारता दिखाते हैं। हर वर्ष यहां करोड़ों रुपए और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की भेंट चढ़ाई जाती हैं। मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को चौथे राउंड की गिनती पूरी हुई थी इस दौरान 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपए की गिनती की गई थी, बीते 29 दिसंबर को भंडार खुलने के बाद से अब तक कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 हजार रुपए की राशि गिनी जा चुकी हैं।
बुधवार को सुबह 11 बजे राजभोग आरती के बाद दानपात्र से निकली राशि की गिनती शुरू हुई थी जो शाम तक चली थी इस दौरान 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपए की गिनती की गई थी। सोमवार को दूसरे राउंड में 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार और मंगलवार को तीसरे राउंड में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपये की गिनती हुई थी।
श्री सांवलिया सेठ मंदिर मेवाड़ के साथ-साथ पूरे देश में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. भंडार से निकली बड़ी राशि इस बात का प्रमाण है कि श्रद्धालु यहां दान में उदारता दिखाते हैं। हर वर्ष यहां करोड़ों रुपए और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की भेंट चढ़ाई जाती है।
दान के रुपए से सामाजिक कल्याण का होगा काम
मंदिर समिति के अनुसार, सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से की जाती हैं! गिनती में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाते हैं। श्रद्धालुओं के योगदान से प्राप्त इस राशि का उपयोग मंदिर के विकास कार्यों और सामाजिक कल्याण के प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा। श्री सांवलिया सेठ का यह भंडार श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का अद्भुत प्रमाण है।