Saif Ali: सैफ को अस्पताल पहुंचाकर ऑटो ड्राइवर बना सोशल मीडिया पर ‘हीरो’…

नई दिल्ली:।सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा आज लोगों की नजरों में हीरो हैं. लोग उनकी तत्परता की तारीफ कर रहे हैं. उनको सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सोमवार 19 जनवरी को सम्मानित किया और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई. भजन सिंह राणा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

उन्होंने बताया कि उन्हें नेक काम करके गर्व महसूस हो रहा है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रिक्शा चालकों के बीच भजन सिंह राणा का सम्मानित किया और उन्हें 11 हजार रुपए की राशि का इनाम दिया।

img 20250121 2046028780966012602426738

भजन सिंह राणा ने कहा, ‘मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की. आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं. लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है.’.

सैफ अली खान को बताया साहसी
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, ‘वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे. उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई. कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था.’ भजन राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी बिजी हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यू देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी (ऑटो) नहीं चला रहे हैं.

ऑटो ड्राइवर को बताया ‘रियल हीरो’
भजन सिंह राणा को सम्मानित करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा, ‘मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं. रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया. वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थीइनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं.’ फैजान अंसारी ने आगे कहा, ‘सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है, उसकी वजह भजन सिंह हैं तो मेरी उनसे रिक्वेस्ट है कि वह इनकी मदद के लिए आगे आएं.’

ऑटो ड्राइवर ने पेमेंट लेने से किया था इनकार?
भजन सिंह राणा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुझे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. मैंने उस रात पैसे के बारे में नहीं सोचा. मुझसे अब तक करीना कपूर या किसी और ने संपर्क नहीं किया है. मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि ऑटो ड्राइवर ने सर्विस के लिए सैफ से कोई भी पेमेंट लेने से इनकार कर दिया था।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles