मुंबई। राखी सावंत ने मामला कुलकर्णी को लेकर बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान पर कहा है, “उन्होंने (ममता) कुंभ के मेले में संन्यास लिया है, तो इनको (रामदेव) को आपत्ति हो रही है. इनके लिए अभद्र शब्द यूज किए हैं, जो लड़की बॉलीवुड से आई है या ग्लैमर वर्ल्ड में रही है, वो संन्यास नहीं ले सकती. बाबा रामदेव जी आप तो संन्यासी थे. आप संन्यासी हैं. लेकिन आपने संन्यासी होते हुए बिजनेस किया. तेल बिस्कुट से लेकर…. क्या बोलूं, ऐसी-ऐसी चीजें बेची हैं मार्केट में, ये लज्जा का कारण है बाबा रामदेव जी।
राखी सावंत ने आगे कहा, “भगवा कपड़े पहनने से कोई साधू नहीं हो जाता. आंख ऐसे मार मार के मार मार के, जो चीजें बेचे हैं आपने. इतने जो प्रोडक्ट बेचे हैं. इतना चूना लगाया है आपने.. बाबा रामदेव जी, ममता कुलकर्णी के बारे में आप कुछ न बोलें तो बेहतर है. बॉलीवुड में से कोई बोले न बोले उसकी बहन राखी सावंत, ममता कुलकर्णी के के लिए बोल रही है. सालों से उस लड़की ने संन्यास लिया है.”
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर को किन्नर अखाड़े का पद देने और पद से हटाने का विवाद बढ़ते ही जा रहा है. किन्नर अखाड़े के फाउंडर ऋषि अजय दास ने ममता को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया. साथ ही उन्हें दीक्षा और पद देने वाली लक्ष्मी नरायण त्रिपाठी को हटा दिया. इसकी वजह बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम सराकर धीरेंद्र शास्त्री समेत कई बाबाओं और संतों का विरोध बना।
ममता पर आरोप लगा कि उन्होंने 10 करोड़ रुपए देकर महामंडलेश्वर का पद हासिल किया है. उन्होंने न सिर्फ बात का जवाब दिया बल्कि, धीरेंद्र शास्त्री को फटकार भी लगाई. अब राखी सावंत ने रामदेव पर गुस्सा निकाला और ममता कुलकर्णी को सपोर्ट किया।
राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं,”नमस्कार दोस्तों, सलाम अलैकुम.. मुझे अभी-अभी पता चला है कि बाबा रामदेव को आपत्ति है कि मेरी बहन, मेरी स्वीट हार्ट ममता कुलकर्णी, जो ग्रेट एक्ट्रेस रहीं हैं 90s में, इतनी बड़ी-बड़ी फिल्म दी हैं. तो उनको(बाबा रामदेव) को दिक्कत हुई कि हमारी बहन महामंडलेश्वर बनी हैं. लक्ष्मी जी ने उन्हें संन्यास दिलाया है.”
रामदेव को ममला कुलकर्णी से जलन हो रही है
राखी सावंत आखिरी में कहा, “25 साल के बाद वो इंडिया आई है. अभी कुंभ के मेले में जाकर, रो कर पूरा संन्यास लिया है. पूरी दुनिया के सामने. उसको एप्रिशिएट करना चाहिए. लेकिन आपको जलन हो रही है, बाबा रामदेव. ममता कुलकर्णी ऐसे लोगों की बातों में नहीं आने वाली है. बाहर निकलो बहन. मुंहतोड़ जवाब दो मेरी बहन.”