Odisha : विजिलेंस का बड़ा एक्शन… डिप्टी कमिश्नर के 9 ठिकानों पर छापा, 2000 के नोटों की गड्डियां, जेवरात और संपत्ति के दस्तावेज जब्त

भुबनेश्वर। ओडिशा (Odisha) में राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार महांती के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस टीम ने आज गुरुवार को उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. इस छापेमारी में नोटों की गड्डियां, 2000 के बंद हो चुके नोट, लाखों के गहने और कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

भुवनेश्वर में विशेष जज विजिलेंस की ओर से जारी सर्च वारंट के आधार पर विजिलेंस विभाग ने भुवनेश्वर, खोरधा, पुरी, नयागढ़ और कटक में कुल 9 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में 2 एडिशनल एसपी, 13 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 25 एएसआई समेत कई अधिकारी शामिल रहे.

छापेमारी के दौरान विजिलेंस अधिकारियों को बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण, संपत्ति के कागजात और कई आर्थिक दस्तावेज मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विजिलेंस विभाग उनके बैंक खातों, लेन-देन और अघोषित संपत्तियों की भी जांच कर रहा है.

क्या हो सकती है अगली कार्रवाई?

विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है. ओडिशा में इस तरह की बेनामी संपत्तियों पर पहले भी शिकंजा कसा गया है. इस बार जिस बड़े स्तर पर छापेमारी की गई है. ओडिशा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और इस मामले को उदाहरण के तौर पर लिया जा रहा है. विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई पर अब सभी की नजरें टिकी हैं कि आगे जांच में और क्या-क्या खुलासे होते हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles