BJP सांसद कंगना रनोट को नोटिस

आगरा। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट को आगरा कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मंगलवार को कोर्ट ने कहा- कंगना अपना पक्ष रखें। दरअसल, इसी साल अगस्त में कंगना ने कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए। बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी।
कंगना के खिलाफ आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में 13 सितंबर को याचिका दाखिल की। आरोप लगाया- कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन्हें हत्यारा और बलात्कारी करार दिया। यही नहीं, कंगना ने 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था।

Exit mobile version