NCB: दिल्ली में 900 करोड़ की तो गुजरात में 700 KG ड्रग्स पकड़ी, 8 ईरानी नागरिक भी गिरफ्तार

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार (15 ननंबर) को दिल्ली में 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 900 करोड़ रुपए है. इस ऑपरेशन में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये कोकीन की खेप नांगलोई और जनकपुरी क्षेत्रों में एक कूरियर ऑफिस से बरामद की गई और इसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था।

इस कार्रवाई के साथ ही एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात एटीएस ने गुजरात तट के पास 700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया. जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों  जब्ती एक ही दिन में की गई।

विदेशी संबंधों से जुड़े हैं ड्रग्स सिंडिकेट
एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि इस ड्रग्स सिंडिकेट का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय लेवल पर फैला हुआ है. गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली और सोनीपत के रहने वाले हैं. अधिकारियों ने कहा कि जब्त कोकीन की क्वालिटी हाई लेवल की है. जिनकी विदेशी बाजारों में बहुत डिमांड है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles