MP: गड्ढे में फंसी शिवराज की गाड़ी, बीच सड़क वाहन से उतरे केंद्रीय मंत्री, एक बार हेलीकॉप्टर भी वापस आया…
घाटशिला। पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा शाखा मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया. यहां सबकुछ ठीक रहा लेकिन यहां मौसम की मार का असर कार्यक्रम पर पड़ा. एक तरफ केंद्रीय मंत्री की गाड़ी गड्ढे में फंस गयी तो दूसरी ओर खराब मौसम के कारण उड़ान भरने के बाद उनके हेलीकॉप्टर को दोबारा सभा स्थल पर उतारना पड़ा।
बहरागोड़ा शाखा मैदान में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के बाद सभा स्थल से हेलीपैड जाने के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 की जर्जर सर्विस रोड के गड्ढे में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार फंस गई. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. इसके बाद कार से सुरक्षाकर्मी उतरे और मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी गाड़ी से उतरना पड़ा. फिर किसी तरह गड्ढे में फंसी हुई कार को निकाला गया और शिवराज सिंह चौहान कार पर सवार होकर हेलीपैड पर पहुंचे. दरअसल, सोमवार को बहरागोड़ा में जोरदार बारिश हुई. इस कारण से उच्च पथ के सर्विस रोड पर बने गड्ढों में पानी से भर गया था.
इसके बाद हेलीपैड पहुंचकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ान भरे ही थे कि कुछ दूर जाने के बाद खराब मौसम के कारण उन्हें वापस उसी सभा स्थल पर उतरना पड़ा. जैसे ही हेलीकॉप्टर दोबारा हेलीपैड में उतरा, प्रशासन के अधिकारियों में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. हालांकि कुछ देर इंतजार करने के बाद मौसम साफ हो गया और उन्होंने फिर से रांची के लिए उड़ान भरी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे।
पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को बारिश के कारण केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का चाकुलिया, दरभंगा, घाटशिला और मुसाबनी का दौरा रद्द कर दिया गया. वे हेलीकॉप्टर से ही रांची के लिए रवाना हो गए, उनके स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने घाटशिला, मुसाबनी समेत कई स्थानों पर परिवर्तन यात्रा की कमान संभाली.