MP:  सीनियर आईपीएस डेपुटेशन पर जाएंगे दिल्ली, केंद्र सरकार में NCRB के डायरेक्टर बने आलोक रंजन

भोपाल। मध्य प्रदेश से एक और सीनियर आईपीएस डेपुटेशन पर केंद्र की राजधानी दिल्ली जाएंगे। प्रदेश के आलोक रंजन केंद्र सरकार में एनसीआरबी (NCRB) डिपार्टमेंट के डायरेक्टर बनाए गए हैं। अप्वाइंटमेंट्स समिति ऑफ़ कैबिनेट अप्रूवल के बाद डीओपीटी ने आदेश जारी किया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक रंजन को शनिवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया, जबकि आईपीएस अमित गर्ग को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) का प्रमुख नियुक्त किया गया। मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन को 30 जून, 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल के लिए एनसीआरबी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अपने बैचमेट विवेक गोगिया का स्थान लेंगे, जिन्हें एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर में वापस भेज दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी गर्ग को 31 अक्तूबर, 2027 को उनकी सेवानिवृत्ति तक की अवधि के लिए एसवीपीएनपीए के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

MP:  सीनियर आईपीएस डेपुटेशन पर जाएंगे दिल्ली, केंद्र सरकार में NCRB के डायरेक्टर बने आलोक रंजन 6
Exit mobile version