MP: भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा, वित्त सचिव अजीत कुमार जाएंगे दिल्लीः डेपुटेशन पर जाएंगे, 4 अफसरों के काम बदले

भोपाल। भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इसके अलावा, वित्त विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी अजीत कुमार भी दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, केंद्र में पदस्थ एमपी कैडर के चार अफसरों के कामों में बदलाव किया है। ये अधिकारी पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन अफसरों में दीप्ति गौड़ मुखर्जी, नंदकुमारम, वी. किरण गोपाल, छवि भारद्वाज के नाम शामिल हैं।

केंद्र में पदस्थ अधिकारियों अनुराग जैन, आशीष उपाध्याय, अलका उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, वीएल कांताराव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, हरिरंजन राव, पल्लवी जैन गोविल, नीतेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख के बाद अब एमपी कैडर के दो और अधिकारी पवन शर्मा और अजीत कुमार दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। जो अन्य अधिकारी पहले से डेपुटेशन पर हैं, उनमें आकाश त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर पाटिल, राहुल जैन, संकेत भोंडवे, शशांक मिश्रा, जेपी आइरिन सिंथिया, विकास नरवाल, स्वाती मीणा नायक, नंदकुमारम, विशेष गढ़पाले, षणमुगा मिश्रा, विजय कुमार जे, आशीष भार्गव, रूही खान के नाम शामिल हैं।नंदकुमारम और छवि भारद्वाज की मसूरी में पोस्टिंग थी, जिन्हें अब दिल्ली पदस्थ किया है।

दिल्ली में एमपी कैडर के अफसरों की पदस्थापना
• 1993 बैच की आईएएस दीप्ति गौड़ मुखर्जी को सीईओ नेशनल हेल्थ अथॉरिटी पदस्थ किया है।
• 1999 बैच के आईएएस पवन कुमार शर्मा को रक्षा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में पदस्थ किया है।
2002 बैच के आईएएस अजीत कुमार इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर पदस्थ किए गए हैं, जो पूर्व अधिकारी अजय भादू का स्थान लेंगे।
• 2008 बैच की आईएएस छवि भारद्वाज डीओपीटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी के बतौर पोस्टेड हुई हैं और नीला मोहनन का स्थान लेंगी।
• 2008 बैच के आईएएस वी किरण गोपाल नेशनल हेल्थ अथारिटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री के बतौर पदस्थ हुए हैं।
2008 बैच के आईएएस नंदकुमारम को सीईओ नेशनल ई गवर्नेस डिवीजन में पदस्थ किया गया है।2008 बैच के आईएएस नंदकुमारम को सीईओ नेशनल ई गवर्नेस डिवीजन में पदस्थ किया गया है।
एक पीएस समेत तीन अफसरों की पोस्टिंग पिछले माह हुई
प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव, राजगढ़ कलेक्टर रहे हर्ष दीक्षित को पिछले माह केंद्र सरकार ने अलग-अलग स्थानों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया है। इसके बाद कल जारी एक अन्य आदेश में वित्त विभाग में पदस्थ संचालक बजट बक्की कार्तिकेयन को केंद्रीय मंत्री का विशेष सहायक बनाया गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles