भोपाल। पेरिस ओलंपिक में पदक विजेता मुन भाकर से शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के समय मनु भाकर का पूरा परिवार मौजूद था। सिंधिया ने उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग को लेकर भी चर्चा की। दोनों के बीच मुलाकात का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप मनु भाकर की जमकर तारीफ करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर को ऐसा गिफ्ट दिया कि उन्होंने पहले अपनी चप्पलें उतारीं उसके बाद उन्होंने सिंधिया के हाथों गिफ्ट लिया। यह वीडियो अब वायरल हो गया है।
शुक्रवार को नई दिल्ली में मनु भाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंची थीं। मनु भाकर के साथ उनका पूरा परिवार भी था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मनु भाकर और उनके साथ आए सभी लोगों से चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर को धातु निर्मित विशेष गणपति की मूर्ति दी।
चप्पल उतारकर मनु भाकर ने पकड़ी मूर्ति
गणेश जी की प्रतिमा लेने से पहले मनु भाकर ने अपनी चप्पलें उतारीं और फिर गणेश जी की प्रमिता को अपनी हाथों से पकड़ा। हालांकि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस दौरान अपने जूते उतार रखे थे।
सिंधिया ने कहा- मैं भी शूटिंग सीखता था
मनु भाकर और उनके परिवार से केंद्रीय मंत्री ने लंबी बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने अपने युवा दिनों के बारे में बताया कि वह भी शूटिंग सीखते थे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति के अलावा खेल में भी अच्छी रुचि रखते हैं। कई बार क्रिकेट के मैदान में उन्हें खेलते भी देखा गया है। मुलाकात के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी मौजूद थीं।