Manu Bhaker: ज्योतिरादित्य सिंधिया से गिफ्ट लेने के लिए मनु भाकर ने उतारी अपनी चप्पलें…

भोपाल। पेरिस ओलंपिक में पदक विजेता मुन भाकर से शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के समय मनु भाकर का पूरा परिवार मौजूद था। सिंधिया ने उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग को लेकर भी चर्चा की। दोनों के बीच मुलाकात का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप मनु भाकर की जमकर तारीफ करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर को ऐसा गिफ्ट दिया कि उन्होंने पहले अपनी चप्पलें उतारीं उसके बाद उन्होंने सिंधिया के हाथों गिफ्ट लिया। यह वीडियो अब वायरल हो गया है।

शुक्रवार को नई दिल्ली में मनु भाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंची थीं। मनु भाकर के साथ उनका पूरा परिवार भी था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मनु भाकर और उनके साथ आए सभी लोगों से चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर को धातु निर्मित विशेष गणपति की मूर्ति दी।

चप्पल उतारकर मनु भाकर ने पकड़ी मूर्ति
गणेश जी की प्रतिमा लेने से पहले मनु भाकर ने अपनी चप्पलें उतारीं और फिर गणेश जी की प्रमिता को अपनी हाथों से पकड़ा। हालांकि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस दौरान अपने जूते उतार रखे थे।

img 20240810 0024227612020680530601241
Manu Bhaker: ज्योतिरादित्य सिंधिया से गिफ्ट लेने के लिए मनु भाकर ने उतारी अपनी चप्पलें... 3

सिंधिया ने कहा- मैं भी शूटिंग सीखता था
मनु भाकर और उनके परिवार से केंद्रीय मंत्री ने लंबी बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने अपने युवा दिनों के बारे में बताया कि वह भी शूटिंग सीखते थे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति के अलावा खेल में भी अच्छी रुचि रखते हैं। कई बार क्रिकेट के मैदान में उन्हें खेलते भी देखा गया है। मुलाकात के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी मौजूद थीं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles