Mahakumbh: मैं संतों से ज्‍यादा लोकप्रिय हो गया तो अखाड़े से बाहर निकाल फेंका’, IIT वाले बाबा ने दिया जवाब

प्रयागराज। महाकुंभ मेला में इन दिनों बाबाओं की धूम मची हुई है। मीडिया वाले और यूट्यूबर्स लगातार बाबाओं का इंटरव्‍यू लेने के लिए लाइन लगाए हुए हैं। कुछ दिन पहले आईआईटी वाले बाबा वायरल हुए थे। उनका असली नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा के झज्‍जर के रहने वाले हैं। अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्‍बे से एयरोस्‍पेस टेक्‍नोलॉजी से पढ़ाई की है। इस बीच, खबर आई कि आईआईटी वाले बाबा को अखाड़े से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है।

इस पूरे मुद्दे पर बाबा ने अपनी बात रखी है। मीडिया के सवालों पर अभय सिंह ने बताया कि जब वह महामंडलेश्‍वर और अन्‍य संतों से ज्‍यादा लोकप्रिय होने लगे तो संतों को दिक्‍कत हो गई। उन्‍हें लगा ये तो हमसे ज्‍यादा लोकप्रिय हो गया। इस बात से नाराज होकर संतों ने उन्‍हें अखाड़े से बाहर निकाल दिया।

आपको बता दें कि जूना अखाड़े ने आईआईटी वाले बाबा को अखाड़े से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था। कहा गया कि उन्‍होंने अखाड़े की परंपरा तोड़ी और अनुशासन का पालन नहीं किया। उन्‍होंने गुरु के प्रति अपशब्‍दों का प्रयोग किया जो संन्‍यास के विरुद्ध है। जूना अखाड़े के महंत करणपुरी ने आईआईटी वाले बाबा को आवारा, मवाली और ढोंगी करार दिया था। महंत ने कहा कि वो कोई साधु नहीं था। वह कुछ भी बक देता था। वह बहुत गलत व्‍यक्ति था। उसे मारकर हमने अखाड़े से भगा दिया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles