Vishleshan

Loksabha Election: अब बीजेपी में भी पट्ठावाद. CM मोहन यादव बोले-हम मोदी जी के पट्ठे हैं..

IMG 20240504 002108

Oplus_131072

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक समाय पट्ठा वाद खूब चला। लेकिन अब ये बीजेपी में भी चल निकला है। असल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम डरने वाले नहीं हैं। डरने वाले, डरते होंगे। हम नहीं डरते। हम मोदी जी के पट्ठे हैं। इस बात को जोर-शोर से रखते हैं कि जो सनातन धर्म को गाली देने वाले हैं उनसे हिसाब चुकता करने के लिए जनता तैयार है।

सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा।

मेरे विधानसभा क्षेत्र में 500 यादव भी नहीं, फिर भी
सीएम बनाया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- तीन-चार दिन बाद वोट डलने वाले हैं। यहां यदुवंशियों की बड़ी संख्या है। यह हमारा सौभाग्य भी है कि हम ऐसे भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ते हैं जिन्होंने सदैव धर्म मार्ग पर चलना सिखाया। कभी धर्म से समझौता नहीं किया।

सीएम ने कहा- मैं जिस जगह से आता हूं उस विधानसभा क्षेत्र में 500 यादव भी नहीं है। उसके बावजूद भी आपके इस भाई को भाजपा मौका देती है। मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाती है। इसीलिए मैं आप लोगों से भाजपा से जुड़ने की बात कहता हूं। भाजपा केवल कहती नहीं है सबका साथ सबका विकास, यह करके दिखाती है।
सीएम ने कहा- उत्तर प्रदेश में 12% से ज्यादा आबादी यदुवंशियों की है लेकिन दुर्भाग्य से यहां के माननीय जी, उनके बेटा जी चार-चार बार इस प्रदेश में मुख्यमंत्री बनते हैं लेकिन किसी अन्य यादव बंधु को मौका नहीं देते। अब गुन्नौर से मुख्यमंत्री बनाकर बता देते। तब पता चलता। अब समाजवादी को विदा करने का समय आ गया है।

Exit mobile version