Loksabha Election: गुजरात में राहुल बोले- बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे, चुनाव जीते तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे


पाटण। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात के पाटण में कांग्रेस कैंडिडेट चंदनजी ठाकोर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा- बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर हम चुनाव जीते तो हम इस संविधान को बदल देंगे। इसे फाडक़र फेंक देंगे।
जबकि, यही संविधान गरीबों-किसानों-कमजरों की रक्षा करता है। कांग्रेस और गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहे है। हमें जो भी अधिकार, सुरक्षा मिली है, वह इसी संविधान की वजह से मिली है।
बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी
हमने किसानों का कर्जा माफ किया था। अगर आप 25 बार देश के किसानों का 25 बार कर्जा माफ करो तब 16 लाख करोड़ बनता है। नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी के लोग कहते हैं, हम आरक्षण को खत्म कर देंगे। जहां भी कमजोर लोगों को थोड़ा सा फायदा मिलता है। वहां ये लोग उसको बंद करने की कोशिश शुरू कर देते हैं।
मोदी ने कारोबारियों का 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया
मोदी चाहते हैं कि देश के पूरे धन को 20 से 22 लोग ही कंट्रोल करें। यह आप देख ही रहे हैं कि पूरे देश की क्या हालत है। आज 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। अदाणी, अंबानी और बाकियों के नाम आप जानते ही होंगे। इसकी शुरुआत गुजरात से ही हुई थी। मोदीजी ने इन्हीं 20 से 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है।

Exit mobile version