Loksabha Election: कांग्रेस की एक और सूची, चार उम्मीदवारों का एलान, राजबब्बर को गुरुग्राम से टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें चार उम्मीवारों का एलान किया गया है। सूची में हिमाचल प्रदेश की दो-दो और हरियाणा-महाराष्ट्र की एक-एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जाने माने अभिनेता राज बब्बर को गुरुग्राम से टिकट दिया गया है। बब्बर यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
आनंद शर्मा को कांगड़ा से उतारा गया है।

Exit mobile version