IRS Promotion:1992 बैच के
5 IRS (C&IT) अधिकारी मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1992 बैच के IRS (C&IT) के पांच अधिकारियों को सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर के मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया है। ये अधिकारी है-
विकास कुमार, पीके कटियार, संजय गुप्ता, सुनील जैन और शेख खादर रहमान।