IPS शिवदीप लांडे ने आईजी पद से दिया इस्तीफा, पटना से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव..

पटना। बिहार पुलिस में सुपरकॉप से लेकर सिंघम तक जैसी उपमाओं से नवाजे जा चुके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तेजतर्रार और चर्चित अफसर शिवदीप वामनराव लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात शिवदीप लांडे ने राज्य सरकार को ई-मेल से इस्तीफा भेज दिया है और रेजिगनेशन की मंजूरी तक अपने पद पर बने रह सकते हैं। चर्चा है कि शिवदीप लांडे पटना शहर की किसी विधानसभा सीट से 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से निकलने वाली पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। पीके की पार्टी का 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ऐलान होना है।

शिवदीप लांडे बिहार काडर के 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं और कई जिलों में एसपी के तौर पर तैनाती के दौरान अपनी कड़क छवि के लिए चर्चित रहे हैं। उन्होंने गुरुवार की दोहपर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। तिरंगे को सलामी देते हुए एक फोटो के साथ फेसबुक पोस्ट में लांडे ने लिखा है- “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।”

शिवदीप लांडे ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने आज से त्यागपत्र दे दिया है लेकिन वो बिहार में ही रहेंगे और आगे भी बिहार ही उनकी कर्मभूमि रहेगी। लांडे ने पूर्णिया में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारण से इस्तीफा दिया है। लांडे के फेसबुक पोस्ट से स्पष्ट संकेत हैं कि वो गृह जिला अकोला या गृह प्रदेश महाराष्ट्र नहीं लौट रहे बल्कि बिहार में ही रहेंगे। प्रबल चर्चा है कि वो प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के बाद 2 अक्टूबर को बन रही पार्टी में शामिल होंगे और पटना शहर की किसी सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे।

प्रशांत किशोर की जन सुराज से कुछ समय पहले आईपीएस की नौकरी छोड़कर निर्दलीय बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और हारे आनंद मिश्रा भी जुड़े हैं। 2011 बैच के अफसर आनंद मिश्रा के बाद अगर लांडे भी जन सुराज के पास आते हैं तो नौकरी छोड़कर प्रशांत किशोर की पार्टी से जुडने वाले वो दूसरे सीनियर आईपीएस अफसर होंगे।

Exit mobile version