नई दिल्ली। केंद्र ने शनिवार को आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है। वर्तमान में आईपीएस नलिन प्रभात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 31 अगस्त 2028 यानी आईपीएस नलिन प्रभात की सेवानिवृत्ति अवधि तक के लिए एनएसजी के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
इसी तरह आईपीएस सपना तिवारी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात किए जाने का भी आदेश जारी किया गया है। ओडिशा कैडर के 1992 बैच की ही आईपीएस अधिकारी सपना तिवारी वर्तमान में आईबी में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आदेश में कहा गया है कि सपना तिवारी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।