IPS अनुराग गर्ग ने NCB के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया

नई दिल्ली। IPS अनुराग गर्ग (Anurag Garg) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है. अगस्त में वर्तमान महानिदेशक एस एन प्रधान के सेवानिवृत्त होने के बाद एनसीबी के डीजी का पद CRPF डीजी अनीश दयाल सिंह के पास एडिशनल चर्ज में था।

अनुराग गर्ग (IPS Anurag Garg) हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. NCB के डीजी से बनने पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीजीपी के पद पर पदोन्नति दी गई थी. वह उत्तर प्रदेश से हैं और उन्होंने 1988 में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. आईपीएस गर्ग ने पब्लिक पॉलिसी में पीजी डिप्लोमा भी ले चुके हैं. वह नेशनल डिफेंस कॉलेज, दिल्ली के पूर्व छात्र भी हैं।

BSF में रह चुके हैं ADG
एनसीबी इंडिया के अनुसार गर्ग (IPS Anurag Garg) पहले नई दिल्ली में अपने मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) के रूप में कार्यरत थे. वह कानून प्रवर्तन में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं. हिमाचल प्रदेश और सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान कई संवेदनशील और कठिन मामलों को सुलझाने का श्रेय उन्हें जाता है. वर्ष 1993 में आईपीएस के लिए चयनित होने के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला. उन्होंने शिमला में एएसपी के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर राज्यपाल के एडीसी बन गए.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles