IAS Sharda Murlidharan: पति के बाद पत्‍नी बनीं मुख्‍य सचिव: आईएएस ने सेवानिृत्‍त होने से कुछ घंटे पहले पत्‍नी को बना दिया सीएस

तिरुवनंतपुरम। एक राज्‍य के मुख्‍य सचिव ने अपने रिटायरमेंट के कुछ घंटे पहले अपनी पत्‍नी को राज्‍य के मुख्‍य सचिव की कुर्सी सौंप दी। यह मामला केरल का है, जहां 31 अगस्‍त को सेवानिवृत्‍त हुए मुख्‍य सचिव डॉ. वी. वेणु ने अपनी पत्‍नी सरदा जी. मुरलीधरन को मुख्‍य सचिव की कुर्सी सौंप दी।

दरअसल, डॉ. वेणु की पत्‍नी सरदा भी एक आईएएस अफसर हैं। दोनों ही 1990 बैच के हैं, लेकिन उनकी उम्र में काफी अंतर है। इसी वजह से पति के रिटारमेंट के बाद भी पत्‍नी अभी सेवा में रहेंगी। चूंकि सरदा प्रदेश कैडर की सबसे वरिष्‍ठ आईएएस अफसरों में शामिल हैं और केंद्र और राज्‍य दोनों ही स्‍थानों पर काम करने का लंबा अनुभव है, इसे देखते हुए केरल सरकार ने सरदा को मुख्‍य सचिव बनाया है। इसी वजह से 31 दिसंबर को डॉ. वेणु सेवानिवृत्‍त हुए तो उन्‍होंने शासन के निर्देशानुसार मुख्‍य सचिव की कुर्सी अपनी पत्‍नी सरदा को हेंथओवर किया।

केरल में तीसरी बार हुआ ऐसा…

पति से पत्‍नी को मुख्‍य सचिव का चार्ज हेंडओवर किए जाने का केरल में यह तीसरा मामला है। इससे पहले 1957 बैच के वी. रामचंद्रन के सेवानिवृत्‍त होने के बाद उनकी पत्‍नी पद्मा रामचंद्रन मुख्‍य सचिव बनी थीं। पद्मा 1958 बैच की आईएएस थीं। इसके बाद 1968 बैच के बाबू जैकब मुख्‍य सचिव बने। जैकब के रिटायर होने पर उनकी पत्‍नी लिजी जैकब मुख्‍य सचिव बनीं। लिजी 1971 बैच की आईएएस थीं।

केरल की नई सीएस सरदा का मध्‍य प्रदेश कनेक्‍शन
1990 बैच की आईएएस और केरल की नई मुख्‍य सचिव सरदा का मध्‍य प्रदेश से भी रि‍श्‍ता है। उनका यह रिश्‍ता प्रशासनिक सर्विस से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सरदा को 1990 में मध्‍य प्रदेश कैडर आवंटित हुआ था। बाद में उनकी शादी डॉ. वेणु से हो गई। विवाह के बाद उन्‍होंने केंद्र सरकार के नियमों के तहत अपना कैडर चेंज करा लिया और अपने पति के कैडर यानी केरल चली गईं।

IAS Sharda Murlidharan: पति के बाद पत्‍नी बनीं मुख्‍य सचिव: आईएएस ने सेवानिृत्‍त होने से कुछ घंटे पहले पत्‍नी को बना दिया सीएस 6
Exit mobile version