भोपाल। केंद्रीय बजट तैयार करने वाले आईएएस अफसरों की टीम में एमपी कैडर के IAS मनोज गोविल भी शामिल थे। वे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट तैयार करने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।
वर्ष 2022 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए 1991 बैच के आईएएस मनोज गोविल 16 अगस्त 2024 से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक्सपेंडिचर विभाग विभाग के सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।
एमपी में संभाल चुके हैं वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग
अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी मनोज गोविल एमपी में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग, वित्त विभाग समेत अन्य विभागों में पदस्थ रहे हैं। गोविल 2022 के पहले भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे हैं और केंद्रीय वित्त मंत्रालय में डायरेक्टर के रूप में आर्थिक मामले से संबंधित विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। वित्तीय मामलों के जानकार गोविल इसके पहले आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए भी दावेदारी कर चुके हैं।
बजट टीम में ये अफसर रहे शामिल
बजट तैयार करने वाले IAS अफसरों की टी में एमपी कैडर के मनोज गोविल के साथ 1987 बैच के उड़ीसा कैडर के आईएएस तुहिन कांत पांडेय, 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अजय सेठ, त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईएएस एम नगराजू, 1992 बैच के बिहार बैच के आईएएस अरुणीश चावला और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन शामिल थे।
गौरतलब है कि लोकसभा में बजट पेश होने से पहले उसे तैयार करने वाली टीम को पूरी तरह गोपनीयता में रखा जाता है। वित्त मंत्रालय के करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले मंत्रालय के बेसमेंट में एक तरह से लॉक-इन हो जाते हैं। इस दौरान उनके मोबाइल फोन ले लिए जाते हैं, वे न तो बाहर जा सकते हैं और न ही किसी से संपर्क कर सकते हैं।
केंद्र में यह जिम्मेदारी निभा रहे गोविल
मनोज गोविल केंद्र में व्यय विभाग (एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट) के प्रमुख हैं। उनका फोकस सरकारी खर्च की दक्षता बढ़ाने, सब्सिडी व्यवस्थापन और केंद्रीय योजनाओं के वित्त पोषण पर रहता है। इससे पहले वे कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं।