IAS: छत्तीसगढ़ के चार IAS ज्वाइंट सेकरेट्री इम्पैनल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के चार अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल हुए हैं। इसमें से 2003 बैच से दो और 2004 बैच से 2 अफसर हैं। चारों अधिकारियों को ज्वाइंट सेकरेट्री के लिए इम्पैनल किया गया है। 2003 बैच से अविनाश चंपावत और कंगाले रीना बाबा साहेब और 2004 बैच से अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी इम्पैनल हुए हैं।

बता दें कि अविनाश चंपावत पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। वो करीब 5 साल तक केंद्र में रहे। वो नीति आयोग में काम कर चुके हैं।



screenshot 20250307 1650509179992827091991232
screenshot 20250307 1650532569159289238635054

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles