IAS: छत्तीसगढ़ के चार IAS ज्वाइंट सेकरेट्री इम्पैनल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के चार अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल हुए हैं। इसमें से 2003 बैच से दो और 2004 बैच से 2 अफसर हैं। चारों अधिकारियों को ज्वाइंट सेकरेट्री के लिए इम्पैनल किया गया है। 2003 बैच से अविनाश चंपावत और कंगाले रीना बाबा साहेब और 2004 बैच से अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी इम्पैनल हुए हैं।
बता दें कि अविनाश चंपावत पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। वो करीब 5 साल तक केंद्र में रहे। वो नीति आयोग में काम कर चुके हैं।

