IAS: 2013 बैच की अधिकारी रूही खान प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने से पहले मप्र वापस लौटेंगी

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रूही खान अपने पैरंट कैडर एमपी में वापस लौटेंगी। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
रूही खान केंद्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूही खान 26 दिसंबर 2022 से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर पदस्थ है। वे केंद्र सरकार में अपनी प्रति नियुक्ति अवधि पूर्ण होने के पहले ही अपने पेरेंट कैडर मध्य प्रदेश में वापस लौट रही है।

Exit mobile version