Gujrat: पूर्व IAS प्रदीप शर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल, मोदी सरकार के खिलाफ लगाए थे आरोप

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व IAS अधिकारी प्रदीप शर्मा को कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई है. आरोप है कि उन्होंने कलेक्टर रहते हुए वेलस्पन ग्रुप (Welspun Group) नाम की कंपनी को बाजार मूल्य से कम दाम पर जमीन आवंटित की थी. इसके बदले प्रदीप शर्मा की पत्नी को वेलस्पन ग्रुप की सहायक कंपनी में साझेदारी मिली थी. प्रदीप शर्मा पहले से ही अन्य भ्रष्टाचार मामले में जेल में हैं. उन्होंने साल 2014 में गुजरात की मोदी सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोला था.

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2004 में प्रदीप शर्मा कच्छ जिले के कलेक्टर थे. इस दौरान उनपर आरोप लगे कि उन्होंने कलेक्टर रहते हुए “वेलस्पन ग्रुप” नाम की कंपनी को बाजार मूल्य से 25% कम दर पर भूमि आवंटित की थी. आरोपों के मुताबिक इस आवंटन से सरकार को 1.2 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा.
इसके बदले वेलस्पन ग्रुप ने कथित रूप से अपनी एक सहायक कंपनी ‘वैल्यू पैकेजिंग’ में प्रदीप शर्मा की पत्नी को 30% की साझेदारी दे दी. इसके जरिए उन्हें करीब 29.5 लाख रुपये का लाभ मिला.

30 सितंबर 2014 को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रदीप शर्मा को 29 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके अलावा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के और भी कई मामले दर्ज हुए. इसी के चलते सेशन कोर्ट में तीन अलग-अलग मामलों की संयुक्त सुनवाई हुई. इनमें से एक मामला वेलस्पन ग्रुप को जमीन आवंटन करने से भी जुड़ा था.

सोमवार, 20 जनवरी के दिन प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज KM सोजीत्रा ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) (लोक सेवक द्वारा आपराधिक भ्रष्टाचार) और धारा 11 (लोक सेवक द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करना) में दोषी पाया.
धारा 13(2)के तहत उन्हें पांच साल की जेल और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया वहीं धारा 11 के तहत उन्हें तीन साल की जेल और 25,000 रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई. ये दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles