Gold smuggling : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पिता DGP रामचंद्र राव की भी जांच होगी

Bengaluru : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग मामले में उनके पिता डीजीपी रामचंद्र राव के खिलाफ भी राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए। इस जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया गया, जो स्मगलिंग मामले में रामचंद्र राव की भूमिका की जांच की करेंगे। बताया गया कि मंगलवार को गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया।
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों की चूक और ड्यूटी के प्रति लापरवाही की सीआईडी जांच का भी आदेश दिया। डीजीपी रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। एक्ट्रेस रान्या राव उनकी सौतेली बेटी है। उस पर पिता के ओहदे का फायदा लेने का आरोप है।
जारी सरकारी आदेश में कहा गया कि एसीएस गौरव गुप्ता को प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करने और इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना निगम प्रबंध निदेशक) की भूमिका की जांच करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। उनको एक सप्ताह में रिपोर्ट देना है।
पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को भी उक्त जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस आदेश में कहा गया कि कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे दुबई से बेंगलुरु में अवैध रूप से गोल्ड बार लेकर जा रही थी।
एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल का गलत इस्तेमाल
इस मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि रान्या राव ने एयरपोर्ट पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया। यह भी बताया गया है कि रान्या राव ने अपने पिता रामचंद्र राव द्वारा प्रदान की गई प्रोटोकॉल सेवाओं का दुरुपयोग किया। एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए पिता को मिलने वाले प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एटरपोर्ट पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपए।कीमत की गोल्ड बार जब्त की थी। इसके अगले दिन डीआरआई ने कहा कि उसने बेंगलुरु में रान्या के घर से 2.06 करोड़ रुपए की गोल्ड ज्वैलरी और 2.67 रुपए कैश जब्त किया। इस मामले की जांच डीआरआई कर रही थी, अब सीबीआई भी जांच में शामिल हो गई।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles