नई दिल्ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ऋत्विक रुद्र (हिमाचल प्रदेश कैडर), महेश दीक्षित (आंध्र प्रदेश कैडर), प्रवीण कुमार (पश्चिम बंगाल कैडर) और अरविंद कुमार (बिहार कैडर) की नियुक्ति को भी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के रूप में मंजूरी दे दी है। ये सभी अधिकारी आईबी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
प्रवीर रंजन को दो साल के कार्यकाल के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एडीजी वितुल कुमार को 31 अगस्त, 2028 तक के लिए इसी बल में विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वर्तमान एडीजी आर प्रसाद मीणा को 31 जुलाई, 2025 तक इसी बल में विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।