नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 से लेकर 1993 बैच के 6 अधिकारियों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी शामिल हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में यूपी कैडर के 1989 बैच के अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को कृषि और किसान कल्याण विभाग में सेक्रेटरी बनाया गया है। इसी प्रकार बिहार कैडर के 1993 बैच के अधिकारी संदीप पोंड्रिक को स्टील मंत्रालय में सेक्रेटरी बनाया गया है।