DOPT: केंद्र सरकार में दीप्ति गौड़ मुखर्जी सहित 6 वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 से लेकर 1993 बैच के 6 अधिकारियों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी शामिल हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में यूपी कैडर के 1989 बैच के अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को कृषि और किसान कल्याण विभाग में सेक्रेटरी बनाया गया है। इसी प्रकार बिहार कैडर के 1993 बैच के अधिकारी संदीप पोंड्रिक को स्टील मंत्रालय में सेक्रेटरी बनाया गया है।

img 20240807 1421112093539442970381594

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles