नई दिल्ली । केंद्र ने नई दिल्ली में नार्थ-ईस्ट, नार्थ, नार्थ-वेस्ट, साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी का दिल्ली से ट्रांसफर कर दिया गया है।राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले के बाद केंद्र सरकार ने 78 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। गृह मंत्रालय की इस सूची में 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं।
भारत सरकार के अवर सचिव राकेश कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में संबंधित आईएसएस और आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट दी गई है। खास बात है कि पत्र में साफ किया गया है कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े अधिकारियों आवाजाही यहां चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होगी। 33 आईएएस अधिकारियों में से 11 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जो दिल्ली में तैनात हैं। इन्हें अरुणाचल, मिजोरम, लद्दाख, गोवा, अंडमान और निकोबार, दादर और नगर हवेली भेजा जा रहा है।
दिल्ली से 16 आईपीएस का ट्रांसफर
केंद्र सरकार ने जिन 45 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, उनमें से 16 दिल्ली में ही तैनात हैं। इन लोगों को भी जम्मू-कश्मीर, दादरा नगर हवेली, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और पुड्डुचेरी भेजने के आदेश जारी हुए हैं। दिल्ली से ट्रांसफर होने वाले आईपीएस में 2002 बैच के दो अधिकारी मीनू चौधरी और टी. टाबा शामिल हैं। इसमें मीनू चौधरी को मिजोरम और टी. टाबा को अरुणाचल प्रदेश भेजने के आदेश हैं। इसके अलावा अन्य अधिकारी बाकी कैडर वाले राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से संबंधित हैं।