DOPT : IAS अधिकारी श्रीकेश लथकर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री नायडू के निज सचिव नियुक्त
नई दिल्ली। 2011 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी श्रीकेश बी लथकर को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री किनारापु राममोहन नायडू का निज सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।