मुंबई। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस वाघमारे को महाराष्ट्र सरकार ने नया राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। यूपीएस मदान के पिछले साल सेवानिवृत्त होने के बाद से स्श्वष्ट का पद खाली पड़ा था। वर्तमान में वाघमारे अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं।
वाघमारे इस साल जून में सेवानिवृत्त होने वाले थे। अब वे अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देकर पांच साल के लिए राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर काम करेंगे।
राज्य चुनाव आयोग नगर निगमों, परिषदों और जिला निकायों जैसे जिला परिषदों और ग्राम पंचायतों के चुनाव कराता है। इनमें से अधिकांश स्थानीय निकायों के लिए इस साल चुनाव होने की उम्मीद है और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन अगले कुछ महीनों के भीतर चुनाव कराने के लिए उत्सुक दिखाई देता है।
1994 बैच के IAS हैं वाघमारे
आईएएस दिनेश वाघमारे 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) नागपुर से बी.ई. (इलेक्ट्रॉनिक्स) में डिग्री हासिल करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री होल्डर भी हैं. उन्होंने ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट प्लानिंग में एम.एस.सी. भी किया है.