नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामचंद्र ने आज कुछ बीजेपी नेताओं पर अपहरण का आरोप लगाया है। AAP पार्षद रामचंद्र उन पार्षदों में से एक हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते AAP को छोड़कर BJP का दामन थामा था। लेकिन रामचंद्र तीन दिन में ही बीजेपी को छोड़कर AAP में वापस आ गए थे।
आज कई घंटों चले हंगामे के बाद पार्षद मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि उन्हें कई बीजेपी नेताओं ने किडनैप कर लिया था। दिल्ली BJP के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आप लोग फर्जी सनसनी फैलाने के बादशाह हैं। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इतना तय है कि वो अपने घर पर बैठे हैं और आप लोग अफवाह फैला रहे हैं।’
पार्षद रामचंद्र ने आरोप लगाया, ‘सुबह 5-6 लोग मेरे घर आए, मुझे कार में बैठाकर बीजेपी दफ्तर ले गए। वहां उन्होंने मुझे सीबीआई और ईडी के नाम से धमकाया। मेरे लोगों ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया और मुझे छुड़वाया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सीबीआई और ईडी से नहीं डरता। मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं।’
AAP नेताओं ने बीजेपी को घेरा
इससे पहले AAP नेता संजय सिंह ने पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश का बनाया हुआ वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में ये क्या हो रहा। संजय सिंह ही नहीं मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने ये वीडियो शेयर किया है। संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपहरण कर लिया गया है। उनको ED, CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है।’ संजय सिंह ने आगे ये भी कहा कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है।